कंसावती नदी के किनारे रेत में दबा मिला लापता युवक का शव, इलाके में सनसनी
पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशपुर इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ कंसावती (कसाई) नदी के किनारे रेत में दबा हुआ एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान 29 वर्षीय शिशिर मल्लिक के रूप में हुई है, जो पिछले कई दिनों से लापता था।
कुत्तों की वजह से खुला राज
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर को डबरा-केशपुर सीमा पर नदी के किनारे कुछ कुत्तों को बार-बार रेत खोदते देखा गया। कुत्तों के इस व्यवहार से स्थानीय लोगों को संदेह हुआ, जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना केशपुर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जब खुदाई की, तो वहाँ से एक शव बरामद हुआ।
फुटबॉल मैच देखने के बाद से था लापता
बताया जा रहा है कि मीरपुर गांव का रहने वाला शिशिर मल्लिक बीते 23 दिसंबर को केशपुर ब्लॉक के विश्वनाथपुर इलाके में एक महिला फुटबॉल टूर्नामेंट देखने गया था। मैच के बाद से ही वह घर नहीं लौटा। परिवार ने काफी खोजबीन के बाद 29 दिसंबर को थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
तीन दिन पहले मिली थी साइकिल
इस मामले में रहस्य तब और गहरा गया जब तीन दिन पहले स्थानीय मछुआरों के जाल में नदी से शिशिर की साइकिल बरामद हुई। साइकिल मिलने के बाद से ही परिवार किसी अनहोनी की आशंका जता रहा था। सोमवार को शव मिलने के बाद परिजनों ने उसकी पहचान की।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों (हत्या या दुर्घटना) का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक के साथ उस दिन क्या हुआ था।
इस घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक और तनाव का माहौल है। परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है।