खड़गपुर पुस्तक मेला का हुआ उद्घाटन
26वां खड़गपुर पुस्तक मेला-2026 गीतांजलि भवन में दीप पज्वलित कर उद्घाटन किया गया । मेला 3 से 11 जनवरी तक चलेगा। सं देबाशीस चौधरी ने स्वागत भाषण दिया। पत्रकार सुरवेक बिस्वास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। प्रसिद्ध कहानीकार हमीरुद्दीन विशेष अतिथि थे। डॉ. इंद्र नील आचार्य को अनिल घोड़ुई स्मृति पुरस्कारदया गया। इस अवसर पर प्रो.. तपन पाल , सहित अन्य उपस्थित थे।