Home Uncategorized प्रेम में असफल प्रेमी ने प्रेमिका के घर के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की

प्रेम में असफल प्रेमी ने प्रेमिका के घर के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की

0
प्रेम में असफल प्रेमी ने प्रेमिका के घर के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की

खड़गपुर। प्रेम प्रसंग में नाकामयाब होने की वजह से गणेश पात्रो नामक युवक ने प्रेमिका के घर के सामने ही खुद को आग लगा आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना में युवक का शरीर 90 प्रतिशत तक जल चुका है। पुलिस ने उसे बरामद कर मेदिनीपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहां उसकी हालत आशंकाजनक बनी हुई है। घटना मेदिनीपुर शहर से लगभग 9 किलोमीटर दुर गुड़गुड़ीपाल थाना इलाके के लोहाटिकरी नामक गांव में घटी।

पता चला है कि मेदिनीपुर के इंदिरापल्ली का रहने वाला युवक का पिछले कई सालों से लोहाटिकरी की रहने वाली युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन पिछले कुछ दिनों से युवती युवक के साथ अपना रिश्ता खत्म करना चाहती है जो कि युवक से बर्दाश्त नही हो सका और आज सुबह उसने प्रेमिका के घर के समक्ष आग लगा ली। पडोसियों ने युवक की चींख पुकार की आवाज किसी तरह उसकी आग बुझाई व फिर पुलिस को खबर दी। बाद में पुलिस वह‍ां पहुंची व युवक को बर‍‍ामद कर अस्पताल में भर्ती कराया। इधर घटना के बाद युवती अपने परिवार के साथ फरार हो गई है। पुलिस उन तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here