मोटर व्हीकल जांच अधिकारी पर हमले के मामले में दो लोग हिरासत में, बालू माफियाओं ने राजमार्ग में की थी अधिकारी की पिटाई

270
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर ग्रामीण थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राज मार्ग पर परिवहन विभाग के अधिकारी द्वारा रेत लदे ट्रक की कागजात जांच के लिए मांगने पर देवाशीष कुंडु नामक ( MVI ) के साथ चालक व खलासी बहस करने लगे और फोनकर एक रेत माफिया को बुला लिया फिर लगे 50-60 लोग मिलकर जांच अधिकारी को बेधड़क मारपीट की . मामले में दलों को हिरासत में ले पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना खड़गपुर ग्रामीण के उत्तर शिमला के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-6 पर घटी है. घायल परिवहन अधिकारी की खड़गपुर महकमा अस्पताल में उपचार की गई . अब तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है. घटना की सूचना पाकर परिवहन मंत्री स्वयं अधिकारी देवाशीष को फोन कर हालचाल की पूछताछ की व आश्वासन दिया कि इस घटना से जुड़े किसी भी शक्स को छोडा नही जाएगा साथ ही जांच-पड़ताल के अभियान को अबाद्ध जारी रखने का निर्देश दिया . मालूम हो सोमवार रात 9 बजे राष्ट्रीय राज मार्ग पर जांच के दरम्यान यह घटना घटी .


जांच अधिकारी के कथन अनुसार उसके साथ न सिर्फ जोरदार मारपीट की गई बल्कि उसके गले का सोने का हार भी छीन लिया गया। अधिकारी के साथ चिह्न नामक गर्मी की भी पिटाई की गई। इस सारे वाकिए पर परिवहन मंत्री की सक्रियता भी देखी जा रही है। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मोहम्मद आसिफ सनी ने बताया कि मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है  राज मार्ग पर पुलिस को जिम्मेदारी निभाने के दौरान पेश आने वाली सुरक्षा के चैलेंज , कई सवाल खडे करती है जिसके जवाब अविलंब ढूढे जाने की आवश्यकता है .

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com